नई दिल्ली। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) ने एग्जिट पोल से ठीक पहले 295 से ज्यादा सीट जीतने का दावा कर अपनी भविष्य की रणनीति के संकेत दे दिए हैं। इस आंकड़े के जरिए जहां इंडिया गठबंधन ने सभी एग्जिट पोल पर सवालिया निशान लगा दिया है, वहीं घटकदलों ने मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरतने को लेकर चुनाव आयोग पर दबाव बनाने की कोशिश की है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई गठबंधन की बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा मतगणना के दिन एहतियात बरतने को लेकर हुई। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि मतगणना के दिन पार्टियों के एजेंटों को किन बातों का ध्यान रखना है, इस पर लगभग सभी नेताओं ने अपने सुझाव दिए।