इंडी गठबंधन के संयोजक बनने के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव, कहा मुख्यमंत्री हैं सबसे अनुभवी: सीएम नीतीश
बिहार सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज गया एयरपोर्ट पहुंचे। जहाँ सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, गुरुवा विधायक विनय यादव एवं राजद कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मीडिया के समक्ष जातीय सर्वे की रिपोर्ट सार्वजनिक किये जाने के मामले पर कहा की पिछला विधानसभा सत्र में इसे पटल पर रख दिया गया है। इसके बाद वह पब्लिक डोमेन में है।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इंडिया के संयोजक बनने के बारे मे कहा कि मुख्यमंत्री सबसे अनुभवी है। अगर ऐसा कोई प्रस्ताव है तो बिहार के लिए अच्छा ही है। हमलोग चाहते है कि एक साथ मिलकर भाजपा को हराये। 2022 के अगस्त से हमलोग एक हुए है। एकजुट होकर भाजपा को हराएंगे।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.