इंदौर अब ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाएगाः अमित शाह

20240715 065039

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रविवार को इंदौर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने यहां पौधरोपण अभियान में शामिल होकर मां के नाम पर एक पेड़ लगाया। इस अवसर पर उन्होंने रेवती रेंज में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इंदौर अब ग्रीन सिटी के नाम से भी जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधा लगाना आसान है, लेकिन पाल कर बड़ा करना चुनौतीपूर्ण है।

अमित शाह दोपहर 12.30 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पितृ पर्वत पहुंचकर पितरेश्वर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे वहां से रेवती रेंज स्थित बीएसएफ ग्राउंड पहुंचे और यहां मां के नाम पौधा लगाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी मौजूद रहे।

अमित शाह ने रेवती रेंज में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब इस अभियान को आरंभ किया तब किसी को मालूम नहीं था कि यह अभियान एक नारा न रहकर एक आंदोलन बन जाएगाा। इंदौर देशभर में अपने स्वाद, स्वच्छता, सुशासन, सहयोग और सहभागिता के लिए जाना जाता है। आज से इंदौर एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण के नाम से भी जाना जाएगा, ये दुनिया में मिसाल बनेगा।

उन्होंने एक मिसाल देते हुए कहा कि 10 कुओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ी के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर एक पुत्र और 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष होता है। वृक्ष की अपने बेटे की तरह चिंता करनी चाहिए, यही वृक्ष बाद में मां की तरह आपकी चिंता करेगा। आयोजकों को धन्यवाद देते हुए अमित शाह ने कहा कि इंदौर शहर में 51 लाख पौधे लगाना और एक ही दिन में 11 लाख पौधे लगाना बहुत बड़ा संकल्प है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश को ऑक्सीजन देने का काम मध्य प्रदेश करता है। यहां पर कुल 31 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर है, ये देश का 12 प्रतिशत फॉरेस्ट कवर एरिया है। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा को आगे बुलाकर कहा कि वीर सावरकर को चलचित्र में जिंदा करने का काम इन्होंने किया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.