इग्नू में नामांकन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ी

Ignou

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में जुलाई सत्र में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर लिंक सहित तमाम जानकारी अपलोड कर दी गई है।यूजी, पीजी, सर्टिफिकेट, डिप्लोमा आदि कोर्स में नामांकन की अंतिम तारीख 15 जुलाई को समाप्त हो रही थी।इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अभिलाष नायक ने बताया कि छात्र-छात्राएं बीए, बीएससी, बीकॉम के साथ विभिन्न स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट के 300 से अधिक कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। पटना सेंटर पर 250 से अधिक कोर्स संचालित किए जा रहे हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2024 (प्रथम) के पेपर-टू की आंसर-की बुधवार को जारी करेगा। आंसर-की के साथ रिस्पांस शीट वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com पर अपलोड की जाएगी।आंसर-की पर 17 से 20 जुलाई तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

आंसर की में अगर किसी प्रकार की कोई त्रुटि होती है, तो संबंधित अभ्यर्थी समिति की वेबसाइट पर निर्धारित लिंक पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए प्रति प्रश्न 50 रुपये निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

जैम के लिए तीन सितंबर से 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) में एमएससी, एमटेक, पीएचडी प्रोग्राम में नामांकन के लिए ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (जैम) 2025 का कार्यक्रम आईआईटी दिल्ली ने जारी कर दिया है। इसमें शामिल होने के लिए तीन सितंबर से 11 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन स्वीकार किए जाएंगे।

रजिस्ट्रेशन में किसी तरह की त्रुटि होने पर नवंबर में सुधार का अवसर मिलेगा। जैम का आयोजन दो फरवरी को होगा। प्रवेश पत्र जनवरी के पहले पहले सप्ताह में जारी किया जायेगा। 16 मार्च को परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में दो पाली में होगी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.