Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इज़रायल-हमास जंग में गजा में अबतक 21,672 लोग मारे गए, 40 फीसदी आबादी पर इज़रायली हमले का जोखिम

ByLuv Kush

दिसम्बर 31, 2023
IMG 7692 jpeg

गजा पट्टी में मानवीय सहायता में जुटी संयुक्‍त राष्‍ट्र एजेंसी ने कहा है कि वहां की 40 प्रतिशत जनसंख्‍या इज़रायल के हमलों के जोखिम में है। स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने बताया कि सात अक्‍तूबर को इज़रायल और हमास के बीच संघर्ष के बाद से अब तक गजा में 21 हजार 672 लोग मारे गए हैं। इज़रायल की सेना ने आज भी गजा पट्टी में जमीनी हमले जारी रखे। कतर स्थित सैटेलाइट टीवी नेटवर्क अल जजीरा ने स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे में कम से कम 64 लोग मारे गए।

फिलिस्‍तीन शरणार्थियों के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र राहत और कार्य एजेंसी ने सोशल मीडिया पर बताया कि गजा के लोग भंयकर भूख की स्थिति का सामना कर रहे हैं। लोगों को रोजाना जिंदा रहने, भोजन और पानी की तलाश के लिए जूझना पड़ रहा है।