Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में भागलपुर और बांका के लोग भी आगे

ByKumar Aditya

अगस्त 7, 2024
itr jpg

इस बार भागलपुर और बांका के करीब आठ हजार ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है। बीते असेसमेंट ईयर (2023-24) के लिए भागलपुर और बांका से एक लाख 30 हजार करदाताओं ने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल किया है। जबकि 2022-23 असेसमेंट ईयर के लिए एक लाख 22 हजार के करीब लोगों ने आईटीआर फाइल किया था।

वहीं, अब आईटीआर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिफंड लेने का ई-सत्यापन शुरू हो गया है। 25 दिनों के अंदर लोगों को अपने आवेदन का ई-सत्यापन करा लेना है। वरना रिफंड का लाभ नहीं मिल पाएगा। आईटीआर दाखिल करने की अंतिम तिथि खत्म होते ही अब रिफंड जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अपनी देनदारी से अधिक टैक्स चुकाने वाले करदाता ही रिफंड वापस लेने के पात्र हैं। लेकिन उससे पहले रिटर्न दाखिल करने की तारीख से 30 दिन के अंदर ई वेरिफिकेशन कराना होगा।