इन राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें आपके शहर में क्या हैं ईंधन के दाम

1147262 petrol diesel prices today

इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में हो रहे बदलाव का असर देश में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को क्रूड ऑयल के बढ़े दामों का असर देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिला।

HIGHLIGHTS

  • लगातार दूसरे दिन महंगा हुआ क्रूड ऑयल
  • देश के कई शहरों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम
  • चारों महानगरों में तेल की कीमत में कोई बदलाव नहीं

 वैश्विक बाजार में रविवार को लगातार दूसरे दिन क्रूड ऑयल की कीमतों में उछाल देखने को मिला. रविवार (7 जनवरी) को कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के बाद देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गई. 7 जनवरी को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतों में 2.24 फीसदी यानी 1.62 डॉलर का इजाफा हुआ. इसके बाद WTI का भाव बढ़कर 73.81 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. जबकि ब्रेंड क्रूड के दाम में आज (रविवार) को 1.51 प्रतिशत यानी 1.17 डॉलर प्रति बैरल की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट क्रूड के दाम 78.76 डॉलर प्रति बैरल हो गए. देश के चार प्रमुख महानगरों को छोड़कर ज्यादातर शहरों में तेल की कीमतों में बदलाव हुआ है।

ये हैं यूपी में पेट्रोल-डीजल के दाम

उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रविवार को गिरावट देखने को मिली. दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आज पेट्रोल-डीजल 6-6 पैसे सस्ता होकर क्रमशः 95.59 और 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. जबकि वाराणसी में पेट्रोल 43 पैसे गिरकर 96.74 और डीजल 42 पैसे गिरकर 89.93 रुपये लीटर बिक रहा है. वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 10 पैसे महंगा होकर 96.57 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 89.76 रुपये लीटर हो गया है।

जबकि गोरखपुर में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 6-5 पैसे बढ़कर 96.87 और 90.04 रुपये लीटर पर आ गया है. प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 14-13 पैसे गिरकर क्रमशः 97.32 और 90.51 रुपये लीटर हो गया है. आगरा में पेट्रोल 4 पैसे गिरकर 96.36 तो डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 89.53 रुपये लीटर बिक रहा है. अलीगढ़ में पेट्रोल-डीजल 28-28 पैसे चढ़कर क्रमशः 96.91 और 90.06 रुपये लीटर हो गया है।

देश के अन्य राज्यों में तेल का भाव

बिहार के बक्सर में पेट्रोल 28 पैसे गिरकर 108.44 और डीजल 26 पैसे सस्ता होकर 95.16 रुपये लीटर हो गया है. जबकि पटना में पेट्रोल-डीजल 24-23 पैसे चढ़कर 107.54 और 94.32 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. सुपौल में पेट्रोल 8 पैसे गिरकर 108.80  और डीजल 8 पैसे गिरकर 95.47 रुपये लीटर पर आ गया है. वहीं जहानाबाद में पेट्रोल-डीजल 5-4 पैसे महंगा होकर क्रमशः 107.79 और 94.55 रुपये लीटर बिक रहा है।

हरियाणा के भिवाड़ी में पेट्रोल 22 पैसे गिरकर 97.61 और डीजल 21 पैसे सस्ता होकर 90.46 रुपये लीटर बिक रहा है. जबकि झज्जर में पेट्रोल 25 और डीजल 24 पैसे मंदा होकर 96.92 और 89.80 रुपये लीटर बिक रहा है. सोनीपत में पेट्रोल-डीजल क्रमशः 19-19 पैसे चढ़कर क्रमशः 97.12 और 89.97 रुपये लीटर बिक रहा है.

देश के चारों महानगरों में ईंधन की कीमत

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.31 94.27
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
Recent Posts