आज 17 फरवरी 2024 शनिवार का दिन है।दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है। वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं।
आज 17 फरवरी 2024 शनिवार का दिन है. दिन की शुरुआत अगर आप भविष्यफल पढ़कर करते हैं तो इससे आपका दिन अच्छा गुजरता है. वैसे कुछ उपाय भी अगर राशि अनुसार कर लिए जाए तो इसके भी शुभ फल मिलते हैं. भाग्यमीटर पर किस्मत आज आपका कितना साथ देने वाली है ये सारी जानकारी आपको ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी दे रहे हैं. दैनिक राशिफल के अनुसार आज सभी राशियों (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन) पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है ये सब भी जानिए।
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्वक रहेगा. कोई भी शुभ कार्य करेंगे और साथ ही मांगलिक कार्य भी करेंगे. संतान के करियर के लिए मन में चिंताएं बनी रहेंगी. दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं. पूरा दिन इंज्वाय से भरा रहेगा।
वृष राशि
घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है. लोगों से मेल-जोल भरा दिन रहेगा. लोग आपसे आपकी राय मांगेंगे. आज लोग आपकी प्रशंसा करेंगे. सूर्य देव को जल अर्पित करें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 69 प्रतिशत साथ दे रही है।
मिथुन राशि
सोचे हुए कुछ काम पूरे हो जाएंगे. अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं. आपके सोचने के तरीके में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. संतान से सहयोग मिलेगा. अपनी प्लानिंग को मेहनत से पूरा करेंगे और उसका फायदा भी आपको मिल सकता है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।
कर्क राशि
कर्क राशि वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. घर पर मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा. धन लाभ होगा. दोस्तों के साथ पार्टी में जाने का मौका मिलेगा. राजनीति से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा. माता लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए समय बहुत ही अच्छा है.परिवार में शुभ कार्य होगा .माली हालत अच्छा होगा .नए कार्य करने केअवसर मिलेंगे. गृहनिर्माण का योग बन रहा है. रोग और शत्रु परास्त होंगे दांपत्य जीवन में सुधार होगा .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 74 प्रतिशत साथ दे रही है।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए बहुत अच्छा समय है.आपको लाभ मिलेगा .व्यापारिक प्रगति होगी. चहुतरफ़ा लाभ मिलेगा.आय के साधन प्राप्त होंगे .रुके हुए कार्य संपन्न होंगे .आपके अपने संबंधों में मधुरता आएगी.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 71 प्रतिशत साथ दे रही है।
तुला राशि
आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण करना हैं.आपको गुस्सा बहुत आता है.मन को ध्यान में लगाइयेआपके लिए ऊत्तम रहेगा.तब गुस्से पर नियंत्रण करने में सफल रहेंगे.भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 77 प्रतिशत साथ दे रही है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज अपने मन को नियंत्रण रखने की जरूरत है .आय के साधन बढ़ेंगे.किसी अज्ञात कारण से चिंतित हो सकते है .भाग्य से सारा कार्य संपन्न होगा. आज आप को भाग्य से बड़ा लाभ होगा .भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 82 प्रतिशत साथ दे रही है।
धनु राशि
भाग्य अनुकूल चल रहा है. हर क्षेत्र में सफलता मिलने का योग बन रहा हैं प्लानिंग सोच समझकर करे. समय कीमती है उसका महत्व समझें. नये लोग से नया व्यापार सोच समझकर बनाये. वृहद गृह निर्माण का योग बन रहा है. वाहन लाभ का योग बन रहा है. भाग्य से ब्यापार होगा.साझेदारी में व्यापार करने का अवसर मिल सकता है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।
मकर राशि
आर्थिक लाभ के अनेक साधन का योग बन रहा है. पदोन्नत्ति का योग बन रहा है. प्रगति के ढ़ेर सारे सुंदर अवसर प्राप्त होंगे. कीमती सलाह से धन कमाएंगे. जीवन साथी के सहयोग से कई महत्वपूर्ण कार्य होने का योग बन रहा है. अचानक यात्रा का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 84 प्रतिशत साथ दे रही है।
कुंभ राशि
योजनाओं में लाभ का प्रवल योग बन रहा है. चिर प्रतीक्षित सारे कार्य बनते हुये दिख रहे है. नई जॉब मिलने का योग बन रहा है. धन लाभ का योग बन रहा है. पदोन्नति की प्रबल योग है. भाग्य से सारा कार्य सम्पन्न होगा. कार्य क्षेत्र में विस्तार का योग बन रहा है. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 75 प्रतिशत साथ दे रही है।
मीन राशि
संतान का मनोवल बढ़ाना श्रेयष्कर रहेगा. संतान को उत्साहित करे. विरोध करने से बचे. विरोधी सक्रिय हो सकते है. गुप्त शत्रु बढ़ सकता है. परिश्रम से लाभ होगा. कर्मक्षेत्र में विस्तार होगा. माता के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें. भाग्यमीटर पर किस्मत आपका 78 प्रतिशत साथ दे रही है।