बिहार में 300 स्थानों पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिलेगी। परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चरणबद्ध तरीके से विभिन्न सड़कों, एनएच, पेट्रोल पंप, बस स्टैंड, स्कूल-कॉलेज, कार्यालय आदि जगहों पर ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जाएंगे। इस समय विभिन्न पेट्रोल पंप और अन्य जगहों पर 300 से अधिक ईवी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध है।
राज्य में अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सरकारी गैर सरकारी स्टेक होल्डर्स डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि, ऑयल कंपनी, ईवी डीलर्स और दूसरे राज्यों से आये चार्जिंग इंफ्रा ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। विभिन्न स्टेक होल्डर्स एवं अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों ने स्टेशन स्थापित करने का आश्वासन दिया।
मौके पर पटना नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, राज्य परिवहन आयुक्त विशाल राज, अपर सचिव प्रवीण कुमार, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासक अभय झा, संयुक्त सचिव हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।