भागलपुर : सुल्तानगंज श्रावणी मेला उद्घाटन पूर्व कांवरियों की भीड़ को देखते बुधवार को बीडीओ संजीव कुमार और सीओ रवि कुमार नमामि गंगा घाट और पुलिस आवासन स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बोरिंग चालू नहीं किये जाने, बोरिंग से गंदा पानी निकलने, पानी पीने लायक नहीं होने की शिकायत लोगों ने की।
कांवरियों ने निरीक्षण कर रहे अधिकारी को कहा कि हम लोग जल भरने यहां आये। यहां शौचालय बंद पड़ा मिला। वहीं बताया गया कि इस वर्ष श्रावणी मेला को लेकर छह भाषा हिंदी, नेपाली, बांग्ला, भोजपुरी, अंगिका और मैथिली भाषा में कांवरियों को सुविधा की जानकारी दी जाएगी। नप के प्रधान सहायक राजीव कुमार चौधरी ने बताया कि आदर्श मध्य विद्यालय मे कंट्रोल रूम से कांवरियों की सुविधा को लेकर छह भाषा में मेला के दौरान सुविधा आदि की जानकारी प्रसारित किया जाएगा।
आवेदन का अंतिम दिन
सुल्तानगंज। मेला में काम करने वाले दुकानदार, पंडा, फोटोग्राफर के पहचान पत्र लिए आवेदन नप कार्यालय में 18 जुलाई तक ही होगा। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।