ईडी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दायर आरोप पत्र में दावा किया कि उन्होंने हवाला के जरिए गोवा चुनाव में रुपये पहुंचाए। ईडी ने केजरीवाल को पूरे मामले का सूत्रधार बताया।
कथित आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी के 203 पेज के आरोपपत्र पर कोर्ट ने मंगलवार को संज्ञान लिया। ईडी ने व्हाट्सऐप चैट के स्क्रीन शॉट पेश किए, जिनमें हवाला के जरिए गोवा चुनाव में रुपये पहुंचाने का आरोप लगाया। इसके गोवा चुनाव में लगे आप के वालंटियर को प्रतिमाह नकद भुगतान किया गया। उनके बयान भी जोड़े गए हैं। केजरीवाल को निजी और आम आदमी पार्टी संयोजक दोनों तौर पर आरोपी बनाया गया है। ईडी ने बताया कि साउथ ग्रुप से नकद लेकर अलग-अलग माध्यमों से गोवा चुनाव के लिए इस्तेमाल किया गया। ज्यादातर रुपये नकद लेकर हवाला के जरिए मुंबई और गोवा पहुंचाए गए।