ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, अजरबैजान में कराई हार्ड लैंडिंग

IMG 0711

बताया जा रहा है कि खराब मौसम के कारण ये हादसा हुआ।उनके साथ हेलीकाप्टर में वित्त मंत्री भी मौजूद थे।

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया. इसके बाद उसे इमरजेंसी हालात में उतारा गया. ईरान के सरकारी टेलीविजन की ओर से ये जानकारी दी गई. रईसी के साथ हेलीकॉप्टर में वित्त मंत्री भी मौजूद थे. इस दौरान पूर्वी अजरबैजान क्षेत्र में हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग कराई गई. घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम को भेजा गया है. कोहरे और खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. वहीं कुछ स्थानीय मीडिया का कहना है कि अभी तक हेलीकॉप्टर से संपर्क स्थापित नहीं हो पाया है. एक बचाव दल का कहना है कि दुर्घटना का सटीक स्थान तय कर लिया गया है, कुछ ही मिनटों में  राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर द्वारा भेजे गए अंतिम जीपीएस सिग्नल तक पहुंच जाएंगे।

जोल्फा के नजदीक हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी राष्ट्रपति के काफिले में तीन हेलीकॉप्टर शामिल थे, जिनमें से दो अपने गंतव्य पर सही तरह से पहुंच गए. मगर एक हादसे का शिकार हो  गया. यहां की स्थानीय मीडिया का कहना है कि यह घटना ईरान की राजधानी तेहरान से करीब 600 किलोमीटर (375 मील) उत्तर-पश्चिम में अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर स्थित शहर जोल्फा के नजदीक हुई. इस हेलीकॉप्टर में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, ईरान के विदेश मंत्री, होसैन अमीर अब्दुल्लाहियान, अयातुल्ला अल-हाशमी, तबरेज़ मस्जिद के इमाम, पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती मौजूद थे।

Recent Posts