Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ई रिक्शा चालक की मनमानी : मनचाहा भाड़ा नहीं तो मारने की धमकी

ByKumar Aditya

जनवरी 14, 2024
images 2024 01 14T102736.273

भागलपुर : तिलकामांझी से मायागंज आने वाले रास्ते में शनिवार को ई-रिक्शा चालक को यात्रियों ने मनचाहा भाड़ा नहीं दिया तो उसने लोगों को दुर्घटना में मार देने की धमकी दी। इसके बाद ई-रिक्शा को अनियंत्रित ढंग से चलाना शुरू कर दिया।

उसने यात्रियों से कहा कि वह ई-रिक्शा पलटी कर उनलोगों को मार देगा, यदि उसे पैसा नहीं मिला। किसी तरह यात्री डर के मारे उसे मनचाहा पैसे देने की बात प्रभारी थानेदार सूरज कुमार ने बताया कि किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं आने पर बांड भराकर चालकों को छोड़ा गया है।