Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

ई श्रीकांत कुशवाहा बने लव कुश रथ के जिला प्रभारी

ByKumar Aditya

जनवरी 11, 2024
Screenshot 20240111 184758 Facebook jpg

भागलपुर : भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी ने जानकारी देते हुए कहा की 2 जनवरी से लव कुश रथ यात्रा निकाला गया है हजो राज्य के सभी जिलों में भर्मण करते हुए अयोध्या पहुँचेगा ।भगवान राम सबके है सबको न्योता दिया जा रहा है।इसको लेकर रथ प्रभारी की जिम्मेदारी ई श्रीकांत कुशवाहा एवं सह प्रभारी उमाशंकर के साथ आशीष सिंह क़ो बनाया गया है।

लव कुश रथ 12 की रात को भागलपुर आएगी औऱ 13 क़ो भागलपुर जिला भ्रमण कर बांका प्रस्थान करेगी