Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उग्रतारा मंदिर समिति के पूर्व सचिव पर गबन का केस

ByKumar Aditya

सितम्बर 15, 2024
F I R jpeg

महिषी (सहरसा)। महिषी स्थित सिद्धपीठ उग्रतारा मन्दिर की न्यास कमेटी के सचिव केशव कुमार ने महिषी थाना में आवेदन देकर पूर्व सचिव व कोषाध्यक्ष आदि पर करीब 50 लाख से अधिक मूल्य के दान के सामानों के गबन का आरोप लगाते केस दर्ज कराया है।

वहीं उग्रतारा न्यास कमिटी के पूर्व सचिव पीयूष रंजन मिश्र ने बताया कि मुझपर लगाये गये आरोप झूठ और मनगढ़ंत है।