कर्नाटक के बेंगलुरु हवाई अड्डे से केरल के कोच्चि जाने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या क 1132 के दाएं इंजन में उड़ान भरने के तुंरत बाद आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। विमान के चालक दल ने तुरंत उसे बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग कराई। आग की जानकारी जैसे ही यात्रियों को मिली, वे सहम गए।
केआईए का प्रबंधन करने वाले बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि शनिवार को 179 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को ले जा रहे विमान के इंजन में बेंगलुरु से रवाना होने के तुरंत बाद आग लग गई। चालक दल ने तुरंत वायु यातायात नियंत्रक को सूचना दी। हवाई अड्डे पर पूर्ण पैमाने पर आपातकालीन प्रतिक्रिया शुरू हुई। विमान को रात 1112 बजे सुरक्षित रूप से उतारा गया।
विमान में सवार सभी 179 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सुरक्षित हैं। बीआईएएल ने कहा कि इंजन में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। कुछ यात्रियों ने कोच्चि की यात्रा के लिए दूसरे विमान की व्यवस्था करने में हुई देरी के कारण निकासी के बाद हवाई अड्डे पर होने वाली कठिनाइयों की शिकायत भी की।