Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौण्ड्रीक की माँ के श्राद्धकर्म में शामिल हुये मुख्यमंत्री नीतीश

ByKumar Aditya

जुलाई 15, 2024
IMG 20240715 WA0100 jpg

पटना, 15 जुलाई 2024 :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री संदीप पौण्ड्रीक के सरकारी आवास पर जाकर उनकी माँ के श्राद्धकर्म में शामिल हुये। मुख्यमंत्री ने श्री संदीप पौण्ड्रीक की माँ के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना भी दी।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीप कुमार, मुख्य सचिव श्री ब्रजेश मेहरोत्रा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ सहित राज्य सरकार के वरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।