Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उधना और भागलपुर के बीच छठ स्पेशल ट्रेन शुरू 

ByKumar Aditya

नवम्बर 14, 2023
special train

उधना और भागलपुर के बीच छठ स्पेशल ट्रेन शुरू

छठ की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने भागलपुर और उधना के बीच छठ स्पेशल ट्रेन चलाने और दो ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 09195 उधना-भागलपुर स्पेशल ट्रेन सोमवार को उधना से 10 बजे रवाना हुई। यह ट्रेन तीसरे दिन 15 नवंबर को 11 बजे भागलपुर पहुंचेगी। उसी दिन यह ट्रेन 0996 बनकर दोपहर दो बजे भागलपुर से खुलेगी। तीसरे दिन यह उधना पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव सुल्तानगंज में भी दिया गया है। वहीं, ट्रेन संख्या 02259 भागलपुर-नई दिल्ली स्पेशल में 15 और 18 को अतिरिक्त स्लीपर कोच और ट्रेन संख्या 03235 साहिबगंज- दानापुर एक्स. में 19 तारीख को एसी श्री टीयर और एसी चेयरकार जोड़कर चलाई जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *