उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि अपनी हार को दरवाजे पर दस्तक देता देख अब विपक्षी गठबंधन के शाहजादों को सकारात्मक मुद्दों की याद आ रही है।
जब मोदी जी ने अपने 10 साल का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा तो इनलोगों के पास कहने को कुछ नहीं था। तब दिल्ली में बैठे राहुल गांधी के इशारे पर ये क्षेत्रीय सामंत पूरे देश में जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र के आधार विभाजन को बढ़ावा देकर नकारात्मक माहौल बनाने में जुट गए। कहा कि तेजस्वी यादव सकारात्मक राजनीति का चोला पहनने की कोशिश कर रहे हैं।
इंडी गठबंधन के नेता कभी एक साथ मंच पर आ नहीं सके, देशभर में साझा उम्मीदवार नहीं उतार सके, उनसे लोग क्या अपेक्षा करते।