Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपस्थिति बनाने के लिए खेत और छत पर भटक रहे गुरुजी

ByKumar Aditya

जुलाई 3, 2024
Attendance in Bihar jpeg

शिक्षकों को जीपीएस युक्त एप के माध्यम से अटेंडेंस बनाने के लिए विद्यालय के आसपास भटकना पड़ रहा है उन्हें विद्यालय का अपना लोकेशन ट्रैक करने के लिए कभी छत तो कभी रोड तो कभी खेत में जाना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला चरपोखरी प्रखंड के लाखा हाई स्कूल में देखा गया। जहां विद्यालय के शिक्षकों को देखा गया कि विद्यालय आने के साथ ही अपने मोबाइल लेकर विद्यालय के आसपास अटेंडेंस बनाने के लिए भटकते रहे।

शिक्षकों को अटेंडेंस बनाने के लिए स्कूल की छत और सड़क किनारे जाना पड़ा

कुछ शिक्षकों से बातचीत की गई, उन्होंने बताया कि मोबाइल में अटेंडेंस बनाने के लिए विद्यालय की छत तथा सड़क किनारे जाना पड़ रहा है कई बार प्रयास करने के बाद उपस्थित सफलतापूर्वक दर्ज हो रही है। इसको लेकर प्राचार्य बाल गंगाधर तिलक ने बताया कि कई शिक्षकों को सड़क पर तथा बाजार की ओर भी जाना पड़ रहा है।

शिक्षकों को एक जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति बनाना अनिवार्य कर दिया गया

शिक्षकों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए एक जुलाई से ई-शिक्षा कोष मोबाइल एप से हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनाने वोल शिक्षकों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की भी बात कही गई है। यही नही कहा गया है कि मोबाइल एप से हाजिरी नहीं बनाने पर उन्हें स्कूल से अनुपस्थित समझा जाएगा।