Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को बड़ा भाई कहते हुए महागठबंधन से निकलने की सलाह दी, जानें क्या कहा

BySumit ZaaDav

सितम्बर 19, 2023
GridArt 20230920 000750180

बिहार में मोनाजिर हसन आज उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल में शामिल हो गए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश पर बड़ा बयान दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम चाहते हैं कि नीतीश कुमार जल्द ही वहां से बाहर निकलें, नहीं तो जितने दिन वहां रहेंगे उनकी आयु घटती जाएगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से हम चाहते हैं राजनीति अलग चीज है लेकिन जिस प्रकार से तंग तबाह परेशान है जल्द से जल्द वहां से बाहर निकल जाएं. क्योंकि जितनी परेशानी में नीतीश हैं, उतनी परेशानी में इस उम्र में किसी को भी रहना ठीक नहीं है।

सीएम नीतीश ने कहा कि नीतीश कुमार जी मेरे बड़े भाई हैं. मुझे थोड़ा भी अच्छा नहीं लगता है, इसलिए हम चाहते हैं जल्दी से वहां (महागठबंधन) से बाहर निकलें.” एनडीए में आने पर क्या उनका स्वागत कीजिएगा? इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि”हमारी पार्टी का मामला नहीं है एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी BJP है, हम अथॉरिटी तो नहीं है कि इस सवाल का सीधा जवाब दे दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *