उपेन्द्र कुशवाहा ने CM नीतीश से मुलाकात कर दी बधाई,JDU में शामिल होने पर दिया बड़ा बयान..

IMG 8854

नीतीश कुनार के एनडीए गठबंधन के नेता के रूप में सीएम का पद संभालने के बाद उनके पुराने सहयोगी उपेन्द्र कुशावाह ने मुलाकात की है और बिहार की एनडीए सरकार में फिर से मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने पर नीतीश कुमार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि एऩडीए की सरकार बनने के बाद राज्य की विधि व्यवस्था में सुधार होगा.वहीं जेडीयू में शामिल होने के सवाल पर सिरे से नकार दिया।

बताते चलें कि नीतीश कुमार के एनडीए छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाये जाने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा नाराज हो गये थे और जेडीयू छोड़कर अपनी अलग पार्टी बनाकर बीजेपी के साथ समझौता कर लिया था।

जब नीतीश कुमार फिर से महागठबंधन को छोड़कर एनडीए के साथ सरकार बना रहे थे तो वे क्षेत्र में निकल गये थे,पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के फोन करने पर वे आधे रास्ते से लौटकर राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे.शपथ ग्रहण के पांच दिन बाद उपेन्द्र कुशवाहा व्यक्तिगत रूप से सीएम नीतीश कुमार से मिलकार बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।