Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एआई तकनीक से लैस रोबोट ने टेनिस में इंसानों को दी मात

ByKumar Aditya

अगस्त 10, 2024
robot jpg

न्यूयॉर्क, एजेंसी। पेरिस में ओलंपिक मैच के साथ-साथ रोबोट भी टेबल टेनिस मैच खेल रहे हैं। डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तेजी से लोगों और कंपनियों के बीच लोकप्रिय हुआ है। ऐसे में गूगल डीपमाइंड के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा रोबोट बनाया है जो टेबल टेनिस खेल सकता है।

एआई तकनीक से लैस 

यह रोबोट रोबोटिक्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में विकास और प्रगति को दर्शाता है। इस रोबोट को आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है, जिससे इसने इंसानों के साथ खेले गए करीब 45 मैच जीते। कंपनी ने अपने एआई से लैस रोबोट के कुछ वीडियो एक्स पर साझा किए हैं।