जमीन मांगने पर 112 अंग्रेजों को उतारा था मौत के घाट अब बिहार सरकार की बारी।भागलपुर बिहपुर सोनवर्षा के किसानों ने सोनवर्षा मुखिया के घर पर किसान सभा बुलाकर बड़े आंदोलन की धमकी दी है।
किसानों ने कहा की एक बार अंग्रेजो ने इस जमीन पर कब्ज़ा करने की कोशिश की थी। हमारे किसानों ने यहाँ 122 अंग्रेजो की हत्या कर दी थी।फिर हमारी जमीन पर बिहार सरकार कब्ज़ा ज़माने की कोशिस कर रहे है।
इसलिए फिर वही खुनी खेल होगा मर जाएंगे या मार देंगे पर जमीन नही देंगे।इस दौरान किसानों ने कहा की पहले वो सिओ का घेराव करेंगे मांगे नही हुई पूरी तो उग्र आंदोलन शुरू करेंगे।