पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि जल्द ही इंडिया गठबंधन की बैठक आयोजित की जाएगी।यह बात उन्होंने नए साल के अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही।
पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने साल के पहले दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की और विभिन्न मुद्दों पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. इस बीच सीएम भगवंत मान ने कांग्रेस पार्टी को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का क्या हुआ सबको पता है ? सीएम मान ने आगे तंज भरे लहजे में कहा, ”दिल्ली से पंजाब के बीच कोई मां अपने बच्चे को दुनिया की सबसे छोटी कहानी सुना सकती हैं- एक थी कांग्रेस।”
सीएम मान ने कहा, ”हमें अपने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, लाला लाजपत राय, उधम सिंह, माई भागो, करतार सिंह सराभा,गदरी बाबे और महाराजा रणजीत सिंह जी की कुर्बानियों को रिजेक्टेड कैटिगरी में नहीं भेजना है. ये हमारे हीरो हैं. इनका मान सम्मान करना हम जानते हैं।”