‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान के हिस्से के रूप में स्वतंत्रता दिवस पर 15 लाख पेड़ लगाएगा रक्षा मंत्रालय

GettyImages 1314878477 1024x683 1 jpg

रक्षा मंत्रालय 15 अगस्त, 2024 को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर देश भर में करीब 15 लाख पेड़ लगाने का अभियान चलाएगा। यह वृक्षारोपण अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम’ (ए ट्री इन द नेम ऑफ मदर) अभियान का एक हिस्सा है और इसे तीन सेनाओं एवं डीआरडीओ, रक्षा पीएसयू, सीजीडीए, एनसीसी, सैनिक स्कूल, आयुध कारखानों जैसे संबंधित संगठनों के माध्यम से संचालित किया जाएगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया इस अभियान में भाग

हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस अभियान में भाग लिया और अपनी मां की स्मृति में पौधारोपण किया था। उन्होंने लोगों से प्रकृति की रक्षा के अभियान में शामिल होने तथा पर्यावरण संरक्षण के आंदोलन को और अधिक प्रभावी एवं गतिशील बनाने में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया था।

पीएम मोदी ने किया इस महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 5 जून, 2024 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ महावृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत देश में सितम्बर 2024 तक 80 करोड़ एवं मार्च 2025 तक 140 करोड़ पौधों के रोपण का लक्ष्य तय किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts