Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एक हजार कर्ज लिया तो सूदखोर ने महिला को घसीट चढ़ा दी बाइक, गर्भपात

ByKumar Aditya

मई 13, 2024
20240513 071238

मीनापुर के पानापुर इलाके में कर्जदार महिला से हैवानियत का एक मामला सामने आया है। पीड़िता ने गांव के सूदखोर से एक हजार रुपए कर्ज लिये थे। ब्याज सहित उसने दो हजार रुपए लौटा दिए, फिर कर्ज चुकता नहीं हुआ। ब्याज बकाया बताकर सूदखोर महिला के घर पहुंच गया। अकेली पाकर उसकी इज्जत पर हाथ डाल दिया। बोला इसके बाद सारा बकाया ब्याज माफ कर दूंगा।

लाचार महिला ने कहा तीन माह की गर्भवती हूं, ऐसा नहीं कीजिए। फिर भी सूदखोर नहीं माना। तब महिला ने इज्जत बचाने के लिए विरोध कर दिया। इस पर उसे घर से घसीटते हुए बाहर निकालकर सूदखोर ने पहले पीटा, फिर बुलेट बाइक चढ़ा दी। दो साल का बच्चा मार खा रही मां से लिपट गया तो उसे भी पटक दिया गया। पिटाई से महिला का गर्भपात हो गया।

इलाज कराने के बाद महिला ने पानापुर ओपी में आवेदन देकर उसमें अपना दर्द बयां किया है। इसके आधार पर दबंग शंभू सहनी और उसके परिवार के चार अन्य लोगों के खिलाफ मीनापुर थाने में नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।