NationalChhattisgarh

एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या : वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने किया सुसाइड

इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। जहां सामूहिक हत्या का एक सनसनीखेज वारदात सामने आया है। सलीहा थानाक्षेत्र के सारंगढ़-बिलाईगढ़ में एक शख्स ने एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी अपनी जान दे दी। प्रेम-प्रसंग में इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है।

हत्यारे युवक ने परिवार के लोगों पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और एक के बाद एक कर पांच सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उसने फांसी लगाकर अपनी भी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके के लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

जिन लोगों की हत्या की गई है, उसमें हेमलाल, जगमती, मीरा और मीरा के बेटे समेत दो अन्य बच्चे भी शामिल हैं। हत्याकांड को अंजाम देने वाला पप्पू टेलर बताया जा रहा है, जो पड़ोस में ही रहता था। पुलिस इस हत्याकांड की सभी बिंदुओं की जांच कर रही है। इस जघन्य हत्याकांड के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।t


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास