राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 5 वर्ष या इससे अधिक समय से एक ही स्थान पर जमे राजस्व कर्मियों का तबादला करेगा। ऐसे कर्मियों को विभाग ने पारदर्शिता के लिए उपयुक्त नहीं माना है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखा है।
कहा कि अंचलों में तैनात ऐसे कर्मियों की सूची तैयार कर दूसरे अंचल में पदस्थापित करें। उन्होंने इस प्रक्रिया को 25 जून तक पूरी कर विभाग को जानकारी देने का निर्देश दिया है। शहरी क्षेत्र में दो वर्ष से अधिक समय से तैनात राजस्व कर्मचारी का भी तबादला होगा। इन्हें शहरी से ग्रामीण अंचलों में पदस्थापित किया जाएगा।