एप्पल के अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों से ठगी

be7e5ffe b544 407b a455 50a22d52e315

बाहरी जिला पुलिस की साइबर थाना पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा है। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल जैसी कंपनियों के अधिकारियों के रूप में पेश कर अमेरिकी नागरिकों को ऑनलाइन सहायता प्रदान करने के बहाने ठग रहे थे।

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों शुभम चौधरी, अखिल बरदिया और राहुल गुसाईं को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त जिमी चिराम ने बताया कि 30 जनवरी को साइबर थाना के इंस्पेक्टर संदीप की टीम को पश्चिम विहार इलाके में फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी। पता चला कि कॉल सेंटर में अमेरिकी नागरिकों के साथ बड़े पैमाने पर साइबर धोखाधड़ी हो रही है। पुलिस ने पश्चिम विहार इलाके में छापेमारी की और कॉल सेंटर से तीन लोगों को पकड़ लिया। यह तीनों खुद को माइक्रोसॉफ्ट और एप्पल के अधिकारी बताकर लोगों को ऑनलाइन मदद देने का झांसा देकर ठगी कर रहे थे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी कॉल करने के लिए एक्स-लाइट तकनीकी सॉफ्टवेयर और टीमव्यूअर और एनीडेस्क जैसे रिमोट एक्सेस एप्लिकेशन का उपयोग कर वारदातों को अंजाम दे रहे थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts