Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 26, 2023
IMG 20231226 WA0117 jpg

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार,पटना द्वारा मंगलवार (26-12-2023) को इस कार्यालय के सभागार मे एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट,पटना के छात्र प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया।

IMG 20231226 WA0118 jpg

यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय ,भारत सरकार के उद्यमिता सह कौशल विकास योजना के अंतर्गत,पटना कार्यालय के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस. के कुशल नेतृत्व आयोजित की गई,जिसका उद्देश्य, उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओं के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य मे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरेंद्र प्रताप सिंह,आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक, विकास आयुक्त (एमएसएमई), कार्यालय, नई दिल्ली एवं अध्यक्षता प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना, शिल्पी कविता, सहायक प्राध्यापक, इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट,पटना,नीरू कुमारी, प्रशासक इंटरनेशनल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट,पटना इत्यादि मौजूद रहे | इस कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन सम्राट एम. झा, आई.ई.डी.एस., सहायक निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ,पटना ने किया| कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सम्राट एम. झा, सहायक निदेशक,एमएसएमई- ड़ीएफओ, पटना ने उद्यमिता का महत्व, प्रक्रियाओं, इस संबंध में विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरेंद्र प्रताप सिंह,आई.ई.डी.एस., संयुक्त निदेशक , विकास आयुक्त (एमएसएमई) , कार्यालय, नई दिल्ली ने उद्यमियों एवं भावी उद्यमियों को बिहार राज्य में एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं एवं भूमिका के बारे में जानकारी दी एवं बिहार में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में अध्यक्षीय संबोधन में प्रदीप कुमार,आई.ई.डी.एस., निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने संबोधित करते हुए सभी को उद्यमिता को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये। सम्राट एम. झा,आई.ई.डी.एस सहायक निदेशक, ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा भेजे गए वीडियो प्रेजेंटेशन को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की।