सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उधम विकास कार्यालय, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा बुधवार (27-12-2023) को राजकीय आईटीआई, अरवल स्थित में हर वर्ग हेतु एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न आयुवर्ग के प्रतिभागिगण, उद्यमिगण इत्यादि ने भाग लिया। इसका उद्देश्य, उद्यमियों /भावी उद्यमियों/ छात्रों/ छात्राओ के बीच उद्यमिता के महत्व, प्रक्रियाओ, इस संबंध मे विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं बिहार राज्य में, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओं के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजीव रंजन सत्संगी, प्रभारी प्राचार्य, राजकीय आई टी आई, अरवल एवं अध्यक्षता रविकांत, सहायक निदेशक, एमएसएमई – ड़ीएफओ, पटना ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में एस पी वर्मा, सेवानिवृत सहायक निदेशक, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, अंकेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे| इस कार्यक्रम संयोजन एवं समन्वयन इस कार्यालय के रविकांत, सहायक निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ, पटना ने किया| कार्यक्रम का उदघाटन आए हुए अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया I कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रविकांत, सहायक निदेशक, एमएसएमई-ड़ीएफओ, पटना ने कार्यक्रम उदेश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एस पी वर्मा, सेवानिवृत सहायक निदेशक, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार ने बिहार में विभिन्न औधोगिक सम्भावनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। मुख्य अतिथि राजीव रंजन सत्संगी, प्रभारी प्राचार्य, राजकीय आई टी आई, अरवल ने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये।