देहरादून पुलिस ने सोमवार को एम्स की ऑल इंडिया एमडी प्रवेश परीक्षा में नकल का भंडाफोड़ किया है। इसमें एम्स के एक डॉक्टर और एमबीबीएस के छात्र समेत पांच आरोपी अब तक गिरफ्तार हुए हैं। यह परीक्षा रविवार 19 मई को देशभर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।
एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों से पेपर हल करवाकर हिमाचल के कांगड़ा स्थित परीक्षा केंद्र पर तीन अभ्यर्थियों को नकल करवाई गई। इसके एवज में इनसे 50-50 लाख रुपये लिए थे। जबकि एम्स के डॉक्टरों से पेपर हल करने का सौदा दो-दो लाख रुपये में तय किया गया था। एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक रविवार को एम्स की एमडी के लिए इंस्टीट्यूट आफ नेशनल इंपोटेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा हुई थी।
इसमें नकल माफिया के सक्रिय होने सूचना मिली। मुखबिर ने देहरादून जिले से अन्य प्रदेशों में परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को नकल कराने की जानकारी दी।