एमपी में युवक ने घर के 8 लोगों को मार जान दी, 21 मई को हुई थी शादी

20240530 124459

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में बुधवार को एक व्यक्ति ने अपने परिवार के आठ लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उसका शव एक पेड़ पर लटका मिला। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने यह जानकारी दी।

एसपी ने बताया कि यह घटना बोदल कछार गांव में बुधवार अल सुबह करीब 2.30 बजे हुई। घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, 26 वर्षीय दिनेश सरियाम मानसिक रूप से विक्षिप्त था और उसकी 21 मई को शादी हुई थी। दिनेश ने अपनी पत्नी, मां, बहन, भाई, भाई की पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों की हत्या कर दी। बाद में उसने अपने दूसरे भतीजे पर भी हमला किया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा। एसपी खत्री ने बताया कि सुबह-सुबह एक महिला ने शोर मचाया। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दिनेश की तलाश की। लेकिन बाद में वह एक पेड़ से लटका हुआ मिला।

घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा

भोपाल। छिंदवाड़ा में परिवार की हत्या के बाद आत्महत्या करने के मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार को कटघरे में खड़ा किया। पटवारी ने कहा कि जंगलराज की पराकाष्ठा को पार कर चुका मध्यप्रदेश कानून व्यवस्था के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया।

घर में हत्याएं … फिर पहुंचा ताऊ के घर

एसपी ने बताया कि बोदल कछार आदिवासी बहुल्य गांव है। आरोपी दिनेश का घर गांव में एक तरफ है। बसाहट कम है। परिवार के सभी लोगों को मारने के बाद वह ताऊ के घर पहुंचा। ताऊ का घर उसके घर से 50 मीटर दूर है। यहां उसने 10 साल के बच्चे पर हमला किया, कुल्हाड़ी बच्चे के जबड़े पर लगी। इतने में उसकी दादी ने आकर शोर मचाया, तो आरोपी भाग निकला। आसपास के लोग भी जुट गए और पुलिस को खबर की। एसपी के मुताबिक, पुलिस ने जंगल में सर्च की। गांव से 150 मीटर दूर नाले के किनारे आरोपी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। बच्चे को तामिया से इलाज के लिए छिंदवाड़ा ले जाया गया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की है।

मुख्यमंत्री ने मौके पर मंत्री संपतिया उइके को भेजा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह घटना दु:खद है, ऐसी घटना सभी को झकझोर देती है. दु:ख की इस घड़ी में मैं प्रभावित परिवार के साथ हूं। इस घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को छिंदवाड़ा जाने के लिए कहा है। संपतिया उइके वहां जाकर बचे हुए परिवार के लोगों से मिलेंगी। प्रारंभिक जांच में नवयुवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया गया। मुझे इस बात का बहुत दुख है, शोक की इस घड़ी में सरकार मदद करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, घटना की जांच कराएंगे। मंत्री संपतिया उइके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। समझ नहीं पा रहा हूं कि जब युवक मानसिक विक्षिप्त था, तो उसका विवाह क्यों किया। समाज से भी आह्वान है कि नए परिवार को बनाने के चक्कर में पुराना परिवार खत्म नहीं करें, जिस बेटी को लेकर आए होंगे, उस पर भी क्या बीती होगी। शोक की इस घड़ी में सरकार जो कर सकती है, वो जरूर करे गी।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts