भारती एयरटेल और वोडा-आइडिया ने शुक्रवार को मोबाइल सेवाओं की दरों में बढ़ोतरी की घोषणा की। इससे एक दिन पहले उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो ने दरों में वृद्धि की घोषणा की थी।एयरटेल ने 10-21 फीसदी वृद्धि की है वहीं वोडाफोन ने 11 से 24 फीसदी की वृद्धि का ऐलान किया है।
भारती एयरटेल और रिलायंस जियो की संशोधित दरें तीन जुलाई से लागूं होंगी वहीं, वोडा-आइडिया की संशोधित मोबाइल फोन दरें चार जुलाई से प्रभावी होंगी। शुक्रवार को वोडाफोन-आइडिया ने एक बयान में कहा, वोडाफोन आइडिया 4जी अनुभव को और बेहतर बनाने के साथ-साथ 5जी सेवाएं शुरू करने के लिए अगली कुछ तिमाहियों में महत्वपूर्ण निवेश की योजना बना रही है।
यह कदम महत्वपूर्ण है, क्योंकि ढाई साल में दूरसंचार उद्योग ने पहली बार दरों में बड़ी वृद्धि की है।