एयरपोर्ट पर यात्री के अंडरवियर से निकला कुछ ऐसा की देखकर हैरान रह गए सीएसआईएफ के जवान, कस्टम अधिकारियों की फट रह गयी आँखे, पढ़िए पूरी खबर

IMG 2190

सूरत हवाई अड्डे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने एक भारतीय यात्री को दो करोड़ रूपये से अधिक के कच्चे हीरे के साथ पकड़ लिया। बताया जा रहा है की शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे संजयभाई मोराडिया नामक यात्री इंडिगो एयरलाइंस की अंतरराष्ट्रीय उड़ान से दुबई जाने की फ़िराक में था।

लेकिन सुरक्षा जांच के दौरान जवानों ने जब यात्री के अंडरवियर की जांच की तो दो करोड़ से अधिक के कच्चे हीरे बरामद किये। इसके बाद इसकी सूचना कस्टम विभाग की टीम को दी गयी। टीम के आने के बाद यात्री के फुल बॉडी की जांच की गयी तो उसने मोज़े में भी कच्चे हीरे छुपा रखा था।

बाद में कस्टम के अधिकारियों ने बताया की बरामद हीरे की कीमत 2.19 करोड़ रूपये आंकी गयी है। जबकि बरामद हीरे का वजन 1092 ग्राम बताया जा रहा है। तत्काल संजयभाई मोराडिया को गिरफ्तार कर लिया गया। जिससे पूछताछ के लिए कस्टम की टीम अपने साथ ले गयी।

Recent Posts