Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एयरहोस्टेस के साथ दिल्ली में छेड़छाड़ करने वाला ई-टैक्सी बाइक सवार यूपी से गिरफ्तार

ByKumar Aditya

अगस्त 14, 2024
Arrested jpg

पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर लौट रही एक विमान परिचारिका को ई-टैक्सी बाइक सवार द्वारा कथित तौर पर घसीटने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना गत बुधवार रात बुद्ध जयंती पार्क के पास साइमन बोलिवर मार्ग पर उस समय हुई हुई जब महिला पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर टैक्सी से लौट रही थी। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश के औरैया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी पहचान जयवीर (35) के तौर पर की गयी है।

महला ने बताया कि उसके खिलाफ चाणक्यपुरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74/76/109(1)/115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का संदेह है। महिला ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने बुधवार रात को द्वारका जाने के लिए एक ई-बाइक किराए पर ली थी। सूत्र के मुताबिक रास्ते में चालक ने उससे कहा कि वह उसका मोबाइल फोन अपने हाथ में ले और जीपीएस मैप से उसे दिशा बताए।

महिला ने पुलिस को बताया कि चालक ने उससे आइसक्रीम लाने के लिए भी कहा। प्राथमिकी के मुताबिक कुछ किलोमीटर चलने के बाद चालक ने महिला से अपना मोबाइल फोन वापस ले लिया और गलत मोड़ ले लिया। जब महिला ने इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह ‘शॉर्ट कट’ है। सूत्र ने बताया कि इसके बाद व्यक्ति ने एक सुनसान जगह पर बाइक रोकी और महिला को पेड़ों के बीच खींचकर ले गया तथा जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की।

बुजुर्ग दंपति ने की मदद
सूत्र ने बताया कि वहां से गुजर रहे एक दंपती ने जब महिला को मुश्किल में देखा तो अपनी कार रोक दी। उन्होंने बताया कि जब चालक ने देखा कि दंपती उसकी ओर आ रहा है तो वह भाग गया और उसने अपने दो हेलमेट वहीं छोड़ दिए। सूत्र के मुताबिक दंपती ने महिला को नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर छोड़ा। पुलिस ने बताया कि वह जयवीर के पिछले रिकॉर्ड को खंगाल रही है और मामले की जांच कर रही है।