Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एल्विश यादव से हटाई गईं ये धाराएं, नोएडा पुलिस बोली- ‘भारी गलती हो गई’

ByLuv Kush

मार्च 21, 2024
IMG 1028

हाल में खबर आई थी कि एल्विश यादव की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। परिवार और फैंस एल्विश की बेल का इंतजार कर रहे हैं।

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव केस में नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने एल्विश पर लगाए अपने गंभीर आरोप वापस लेने का मन बना लिया है. लेटेस्ट अपडेट में नोएडा पुलिस ने एल्विश पर लगा हुआ NDPS एक्ट हटा दिया है. पुलिस का कहना है कि उनसे भारी गलती हो गई. ये धारा एल्विश पर गलती से लगा दिया गया था. पुलिस ने बुधवार को एल्विश यादव को कोर्ट में पेश किया था उनके वकील ने अर्जी देकर धाराओं में दोष को लेकर कोर्ट को अवगत करवाया था. इसके बाद पुलिस ने अपनी गलती में सुधार किया है. साथ ही मीडिया को भी इसकी जानकारी दी है।

एल्विश पर लगी थीं ये धाराएं
एल्विश यादव पर नोएडा पुलिस ने NDPS एक्ट का सेक्शन 20 लगाया था जबकि पुलिस का अब कहना है कि उनपर 22 लगाना चाहिए था. फिलहाल पुलिस ने ये धारा हटा दी है. एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में केस दर्ज किया गया था. मामले की जांच नोएडा सेक्टर 20 की पुलिस कर रही है. इसमें यूट्यूबर के खिलाफ आईपीसी की धारा 284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज हुआ है. कोर्ट ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29/30/32 को सही माना है. वहीं बाकी धाराएं एल्विश के ऊपर से हटा दी गईं है. हालांकि, अभी भी एल्विश के ऊपर स्पेशल एनडीपीएस एक्ट 29 धारा लगी हुई है जिसमें बड़ी सजा का प्रावधान है।

एल्विश यादव को मिलेगी बेल?
एल्विश यादव की जमानत को लेकर भी अपडेट सामने आया है. उनकी जमानत टाल दी गई है. बता दें कि बुधवार को एल्विश की जमानत की सुनवाई के लिए स्थानीय अदालत लाया गया था लेकिन स्थानीय बार एसोसिएशन की चल रही हड़ताल के कारण सुनवाई स्थगित करनी पड़ी. ऐसे में एल्विश को जमानत नहीं मिल सकी है।