बिहार राज्य खाद्य निगम (बीएसएफसी) के सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) शाहिद रजा को बुधवार की सुबह निगरानी की टीम ने एक लाख पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर निया। मुजफ्फरपुर निवासी शाहिद की गिरफ्तारी शहर के गोशाला रोड स्थित निजी आवास से हुई।
एजीएम ने अलौली के हरिपुर गांव के राइस मिलर से घूस मांगा था। इसकी जानकारी राइस मिलर संतोष कुमार ने निगरानी टीम को दे दी। बुधवार की सुबह मिल संचालक एक लाख पांच हजार रुपये लेकर संतोष एजीएम शाहिद रजा को घूस देने पहुंचे थे। जैसे ही संतोष ने रिश्वत की राशि शाहिद को दी, निगरानी की टीम ने रंगे हाथ उसे गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक विकास श्रीवास्तव के नेतृत्व में की कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि पीड़ित मिलर ने शिकायत की थी। इसी के मद्देनजर निगरानी ने कार्रवाई की। इस संबंध में एसपी सागर कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी की सूचना निगरानी की टीम द्वारा दी गई है।