Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एसएसपी को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता ने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की

ByKumar Aditya

दिसम्बर 2, 2023
20231202 175454

एसएसपी को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता ने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की

तिलकामांझी स्थित लालबाग मोहल्ले में कुछ दिनों से चोरी और चोरी के प्रयास की घटनाएं रात में बढ़ रही है। इन गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कांग्रेस इंटक फेडरेशन बिहार के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने शनिवार को एसएसपी को पत्र लिखकर रात के समय गस्ती बढ़ाने की मांग की है। कांग्रेस नेता ने कहा जाड़े का मौसम शुरू होते ही चोरों का गिरोह सक्रिय हो जाता है। घने कोहरे के दौरान चोरी की घटनाएं और बढ़ जाती है। अभी जाने ने ठीक से दस्तक भी नहीं दी कि चोरों ने शनिवार को प्रातः 4:00 बजे भोर में लालबाग में बाइक चोरी एवं अन्य घटनाओं को अंजाम देते हुए अपनी दस्तक का एहसास कर दिया है। पुलिस के लिए चोरी की घटना का खुलासा करना चुनौती बना हुआ है रात्रि गति को लेकर पुलिस की सक्रियता बढ़ानी चाहिए।गश्ती में पुलिसकर्मियों की लापरवाही को रोकने के लिए समय निर्धारण जरूरी है। उन्होंने एसपी से पुलिस गश्ती दल के लोकेशन की जांच की भी मांग की है तथा इसकी मॉनिटरिंग एवं साथ ही साथ गश्ती दल में लापरवाही बढ़ाने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई हो।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *