Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एसएसबी के हवलदार ने खुद को गोली मारी

ByKumar Aditya

जुलाई 1, 2024
crime 1 e1661589809633

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 20वीं वाहिनी के हवलदार जगमोहन सिंह (45 वर्ष) ने रविवार सुबह बैरगनिया कैंप में इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हवलदार पंजाब के होशियारपुर जिले के मुकेरिया थाना क्षेत्र के ढाल गांव के रहनेवाले थे। 22 जून को जगमोहन अपने घर से छुट्टी से लौटा था। कयास लगाये जा रहे हैं कि परिवारिक विवाद में उसने यह कदम उठाया होगा।