Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

एसपी सिंगला कंपनी ही बना रही विक्रमशिला सेतु के समानांतर वाली पुल,विधायक अजीत शर्मा ने उठाए सवाल

20231116 172037

सुल्तानगंज अगवानी पुल के बाद अब विक्रमशिला पुल के समानांतर बनने वाली पुल का कार्य भी कर रही है एसपी सिंगला कंपनी, विधायक ने उठाए सवाल

भागलपुर विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल का निर्माण एसपी सिंगला को मिला है। जबकि कुछ महीने पहले एसपी सिंगला के द्वारा सुल्तानगंज अगवानी पुल का निर्माण किया जा रहा था और वह पुल अचानक गंगा की गोद में समा गया। उसके बावजूद उस पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें एक और पुल का निर्माण का टेंडर दिया गया।

मामले को लेकर भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा टेंडर प्रक्रिया पहले से मिली है। हालांकि अगवानी पुल घटना के बाद सरकार के द्वारा विक्रमशिला सेतु समानांतर पुल निर्माण को लेकर विशेष निगरानी रखने की जरूरत हैह अगर इस बार भी कोई अप्रिय घटना घटती है। एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा तो उनके ऊपर सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें साथ ही कंपनी को ब्लैक लिस्ट करें पूरे बिहार सहित देश में उन्हें काम नहीं मिलना चाहिए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *