एस्ट्राजेनेका ने दुनियाभर से कोरोना टीका वापस मंगवाए

42367301 1714565389 ab9f1c67f5b26d4d0ac893c8735bf7cb

दुनियाभर में कोरोना महामारी के दौरान लोगों को टीके मुहैया कराने वाली ब्रिटेन की प्रमुख फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका अब अपने कोरोना के टीके को वापस मंगा रही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपलब्ध टीकों की अधिक संख्या को देखते हुए इन्हें वापस मंगाया जा रहा है।

एस्ट्राजेनेका के कोविड टीकों को भारत में कोविशील्ड और यूरोप में वैक्सजेवरिया के नाम से बेचा गया था। यूरोपीय संघ (ईयू) की औषधि नियामक यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी ने एक नोटिस जारी कर पुष्टि की कि मार्च में एस्ट्राजेनेका द्वारा मंजूरी वापस लेने के बाद वैक्सजेवरिया अब ईयू के 27 सदस्य देशों में इस्तेमाल के लिए अधिकृत नहीं है।

एस्ट्राजेनेका ने कहा, वह वैक्सजेवरिया के लिए विपणन मंजूरी वापस लेने को दुनियाभर के नियामक अधिकारियों संग काम करेगी।

कंपनी ने कहा- टीके का दुष्प्रभाव वजह नहीं

कंपनी के अनुसार, दुनियाभर में तीन अरब से अधिक डोज की आपूर्ति की गई। टीके को वापस लेने का निर्णय इसके दुष्प्रभावों पर हाल के अदालती मामले से जुड़ा नहीं है। भारत में कोविड टीकों की 220 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं, उनमें से अधिकांश कोविशील्ड थीं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.