ऐतिहासिक हैट्रिक की दहलीज पर मनु भाकर

Manu bhakar jpeg

पेरिस ओलंपिक में जहां दिग्गज भारतीय खिलाड़ी निराश कर रहे वहीं हरियाणा की 22 साल की निशानेबाज मनु भाकर की पिस्टल खूब गरज रही है। वह तीन स्पर्धाओं में उतरीं और तीनों के फाइनल में पहुंचीं। दो में कांसे पर निशाना साधने के बाद अब पदकों की ऐतिहासिक हैट्रिक की दहलीज पर हैं। उन्होंने शुक्रवार को 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में भी प्रवेश कर लिया। वह ऐसा करने वाली देश की पहली निशानेबाज हैं।

उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के कांस्य पदक जीतने के बाद कहा था, मुझे उम्मीद है कि प्यार बना रहेगा। अगर मैं और पदक नहीं जीत पाई तो कृपया नाराज नहीं हों। पर 25 मीटर स्पर्धा में उनके इस बेजोड़ प्रदर्शन ने देशवासियों की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। वह क्वालीफिकेशन में 590 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने प्रिसिजन में 294 व रैपिड में 296 अंक जुटाए।

वेरोनिका से दो अंक कम मनु ने प्रिसिजन दौर में 10-10 निशानों की तीन सीरीज में क्रमश 97, 98 और 99 अंक जुटाए। रैपिड दौर में उन्होंने तीन सीरीज में 100, 98 और 98 अंक हासिल किए। उनके शीर्ष पर रही हंगरी की मेजर वेरोनिका (592) से दो अंक कम रहे। वेरोनिका ने ओलंपिक के क्वालीफिकेशन रिकॉर्ड की बराबरी की।

ईशा 18वें स्थान पर ईशा सिंह प्रिसिजन में 291 और रैपिड में 290 अंक के साथ कुल 581 अंक जुटाकर 18वें स्थान पर रहकर फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। उन्होंने प्रिसिजन की पहली दो सीरीज में 95 और 96 अंक जुटाने के बाद 100 अंक के साथ वापसी की लेकिन रैपिड दौर में 97, 96 और 97 अंक ही जुटा सकीं।

अनंतजीत की खराब शुरुआत भारत के अनंतजीत सिंह नरूका पुरुषों के स्कीट क्वालीफिकेशन के पहले दिन खराब शुरुआत के बाद 30 निशानेबाजों के बीच 26वें स्थान पर हैं। क्लीफिकेशन के पहले दिन 25-25 निशानों की तीन सीरीज में अनंतजीत 23, 22 और 23 अंक के साथ कुल 68 अंक ही जुटा सके। वह पहली सीरीज में दो, दूसरी तीन और तीसरी सीरीज में दो निशाने चूकने से काफी पिछड़ गए। क्वालीफिकेशन दौर की दो सीरीज अब शनिवार को होंगी जिसके बाद शीर्ष छह निशानेबाज फाइनल में जगह बनाएंगे।

यह स्पर्धा सिर्फ महिलाओं के लिए होती है। इसमें .22 कैलिबर की सामान्य स्पोर्ट्स पिस्टल का प्रयोग होता है जिसमें पांच गोलियों वाली मैगजीन डालते हैं।

रैपिड फायर दौर एक शॉट निशाना साधने के 3 सेकंड में लगाना होता है। दूसरे शॉट के लिए 7 सेकंड का अंतराल होता है। इसमें भी पांच शॉट की एक सीरीज होती है और छह राउंड में 30 शॉट लगाने होते हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.