पटना साहिब से इंडी महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित (Anshul Avijit) ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। अंशुल अविजित ऑटो रिक्शा से नामांकन दाखिल करने के लिए पटना समाहरणालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह नामांकन सिर्फ़ मेरा नामांकन नहीं बल्कि पटना साहिब की जनता का नामांकन है। आपके भविष्य का नामांकन है।
पटना साहिब के बेहतर भविष्य का नामांकन !
आज अपना नामांकन दाखिल करने के लिए ऑटो की सवारी ली। यह नामांकन सिर्फ़ मेरा नामांकन नहीं बल्कि पटना साहिब की जनता का नामांकन है, आपके भविष्य का नामांकन है।#HaathBadlegaHalaat #AnshulAvijit4PatnaSahib #Congress #PatnaSahib #IndiaAlliance… pic.twitter.com/ZzdKhk75bT
— Anshul Avijit (@AnshulAvijit) May 14, 2024
बता दें कि कांग्रेस ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर पटना साहिब सीट से इस बार मीरा कुमार के बेटे अंशुल अभिजीत को मैदान में उतारा है। अंशुल अभिजीत का सीधा मुकाबला इस बार बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद से होना है। रविशंकर प्रसाद पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं और पिछली बार उनका मुकाबला शत्रुघ्न सिन्हा से हुआ था।
मीरा कुमार और इनके पिता बाबू जगजीवन राम सासाराम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ते आए थे लेकिन पहली बार इस परिवार से कोई पटना साहिब सीट से ताल ठोक रहा है। पटना साहिब सीट से भले कांग्रेस ने मीरा कुमार के बेटे को टिकट दिया हो लेकिन यह सीट शुरू से ही बीजेपी के पास ही रही है।
सियासी समीकरण की बात करें तो यह सीट कायस्थ बहुल सीट मानी जाती है यही कारण है कि इस सीट से बीजेपी लगातार चुनाव 2009 से चुनाव जीतते रही है। अब देखना होगा कि क्या कांग्रेस इस बार अंशुल अभिजीत के सहारे अपनी स्थिति को पटना साहिब में मजबूत कर पाती है या नहीं ?