संसद सत्र की कार्यवाही आज भी जारी है। ओम बिरला को ध्वनि मत से लोकसभा स्पीकर चुन लिया गया है। पीएम मोदी ने ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। बता दें कि राहुल गांधी ने स्पीकर पद पर केंद्र को समर्थन का एलान किया था। हालांकि, उन्होंने विपक्ष को डिप्टी स्पीकर का पद देने की शर्त रखी थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष में इस पर सहमति नहीं बन पाई।
ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष बन गए हैं। केंद्र सरकार की ओर से विपक्षी दलों के साथ सहमति बनाने की कोशिश की गई, लेकिन बात नहीं बनी। एनडीए की ओर से ओम बिरला तो विपक्ष की ओर से के. सुरेश उम्मीदवार थे।
पीएम ने पेश किया प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा सांसद ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया।
ओम बिरला फिर बने लोकसभा स्पीकर
बीजेपी सांसद ओम बिरला एक बार फिर लोकसभा स्पीकर बन गए हैं। ध्वनि मत से ओम बिरला को स्पीकर चुना गया।