Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

औरंगाबाद बालू माफिया ने सिपाही को ट्रैक्टर से रौंदा

ByKumar Aditya

जून 10, 2024
CoverImage93b62dbe647a43599858df3d3d4578d4357 scaled

औरंगाबाद : दाउदनगर थाना क्षेत्र के मुसेपुर खैरा गांव के पास रविवार की सुबह बालू माफिया ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से कुचलकर बिहार पुलिस के सिपाही दीपकर सिंह को मार डाला। हालांकि सूचना पर पुलिस की डायल 112 की टीम उन्हें उठाकर दाउदनगर के निजी हॉस्पिटल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भोजपुर जिले के कुदरिया गांव निवासी 29 वर्षीय दीपक सिंह औरंगाबाद पुलिस बल के जवान थे। वह दाउदनगर थाने में खनन विभाग में पदस्थापित थे।

images 84

उसकी ड्यूटी सिपहां चेक पोस्ट से नहर वाले रास्ते में बालू के अवैध खनन को रोकने के लिए लगी थी। रविवार की सुबह करीब चार बजे पुलिस ने अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा किया। मूसेपुर खैरा के पास सिपाही दीपक कुमार सिंह ने वाहन से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान चालक ने ट्रैक्टर से उन्हें कुचल दिया। बाद में पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर मालिक धर्मेंद्र यादव और ट्रैक्टर चालक रमता सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इधर, औरंगाबाद के एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Submit your Opinion

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading