कंकाल मिलने से सनसनी : गिरिडीह पुलिस ने जाँच की शुरू

IMG 1529

गिरिडीह जिलाअपराध का गढ़ बनता जा रहा है । दिन ब दिन अपराध के आकड़े बढ़ते जा रहे हैं , अपराधी बेलगाम होते जा रहा है ।जिले के सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो जंगल में एक कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई ।ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर कंकाल बरामद कर लिया है ।

बताया जा रहा है कि सरिया थाना क्षेत्र के लुतियानो जंगल से कंकाल मिला है । इससे लोगो में भय और आक्रोश देखा जा रहा हैं । वही सुचना मिलते ही पुलिस ने कंकाल के साथ एक बैग बरामद किया ।

मामले में एसडीपीओ धनंजय राम ने बताया कि है। प्रथम दृष्टया कंकाल को देखने से महिला का कंकाल लग रहा है ।फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है ।आसपास के थानों से गुमशुदा या किसी अन्य प्रकार के मामले में महिला लापता हुई हो उस पर भी जानकारी जुटाई जा रही है ।