कंधे पर स्टार लगना काफी नहीं, आचरण में भी बदलाव हो:पीएस मिन्हास

Screenshot 20231206 071830 Chrome

जीवन में असफलता से ना घबराएं। विफलता व सफलता जीवन के दो अंग है। उतार चढ़ाव आते रहते है। इसके बीच संतुलन बनाये रखना है।

यह बात मंगलवार को ओटीए में विभिन्न स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को अफसर प्रशिक्षण अकादमी गया के लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास ने कही। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में बेहतर करने वाले कैडेट को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता जरूर मिलती है, उसके लिए ईमानदारी पूर्वक प्रयास होना चाहिए। कंधे पर स्टार लग जाना ही काफी नहीं है। बल्कि स्टार लगने के बाद उस तरह का आचरण में भी बदलाव जरूरी है। इस दौरान ओवर ऑल बेहतर प्रदर्शन करने पर टेक्निकल एंट्री स्कीम (टीईएस) कोर्स के सात्विक शिवपुरी को गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। वहीं सिल्वर मेडल अमनदीप सिंह को व अश्वनी मलिक को ब्रोंज मेडल मिला। वहीं ओवर ऑल वेस्ट कंपनी का अवार्ड गुरेज कंपनी को दिया गया। स्पेशल कमीशन ऑफिसर्स (एससीओ) कोर्स में कालीधर कंपनी के सिद्धार्थ राणा को सिल्वर मेडल दिया गया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts