मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पर भागलपुर से चल रहे 50 कांवरियों का जत्था लगभग 100 किलो वजनी आदि योगी की प्रतिमा को कांवड़ का रूप से ले चले बाबाधाम की और। कांवरिया पथ पर बना आकर्षण का केंद्र । दरअसल शिव भक्त को अपने आराध्य के प्रति कितनी आस्था है की वे भारी से भारी कांवड़ भी उठा सुल्तानगंज से जल भर मुंगेर होते हुए 105 किलोमीटर की यात्रा कर बाबाधाम पैदल जलाभिषेक के लिय चले जाते है ।
ऐसा ही एक उदाहरण उस समय देखने को मिला जब भागलपुर से आए 50 कांवरियों का जत्था आदि योगी की विशाला प्रतिमा जिसे बनाने में लगभग एक माह का समय लगा अपने कंधों पे लिया बाबाधाम की और जाते दिखे । जो की मुंगेर कच्ची कांवरिया पथ पे अभी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कांवरियों ने बताया की वो हर साल बाबाधाम जाते है। और अलग अलग प्रतिमा को कांवड़ बना बाबाधाम जाते है। इस बार वे लगभग 100 किलो वजनी आदि योगी की प्रतिमा ले वे बाबाधाम जा रहे है।